रामनगर एस.डी.पी.ओ. ने थाना के एएसआई विनोद कुमार को पुरस्कृत करने के लिए की जाएगी अनुशंसा की बात

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 फरवरी 2021 को बगहा पुलिस जिले के रामनगर थाना के एएस आई विनोद कुमार को पुरस्कृत करने को लेकर रामनगर एसडीपीओ ने अनुसंशा करने की बात कही।बता दें कि 20 फरवरी को रामनगर हजारी के समीप स्टेट बैंक से चरघरवा गांव निवासी दर्शन यादव 50 हजार रुपये निकासी कर के जा रहे थे तभी फर्जी पुलिस बनकर दो युवकों ने रुपया छीन लिया था जिसको लेकर रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने एएस आई विनोद कुमार को मामले की छानबीन शुरू करने का आदेश दिया था जिसे एसआई ने मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा सूझ बूझ से दोनों फर्जी पुलिस वालों से पूछताछ की तो दोनों युवक सकते में आ गए एएस आई विनोद कुमार ने मामले को सुलझाते हुए अपराधियों के पास से 50 हजार रुपये के साथ दो मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया और मामले को सुलझा दिया वही एएस आई विनोद कुमार के इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर रामनगर में लोग प्रसंशा करते नही थक रहे इस प्रशंसनीय कार्य को लेकर रामनगर एसडीपीओ ने एस आई विनोद कुमार को पुरस्कृत करने की अनुशंसा करने की बात बताया वही एएस आई विनोद कुमार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हमने सिर्फ अपना फर्ज निभाया है। जनता की सेवा करना ही पुलिस का कर्तव्य है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन