अंचल कर्मियों का आवास भवन जर्जर किराए पर घर लेकर रहने को मजबूर

मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार : ठकराहां में प्रखंड सह अंचल कर्मियों का आवास भवन जर्जर हो गया है। जिससे प्रखंड व अंचल के कर्मी यूपी के सेवरही में किराए पर घर लेकर रहने को मजबूर है। गौरततलब  है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ ही आवास का भी निर्माण 1960 के दशक में कराया गया। कार्यालय का तो समय समय पर रखरखाव के निमित्त मरम्मती कार्य कराया गया। लेकिन विभाग और प्रशासनिक पद्धति की लगातार उपेक्षा के कारण आवास भवन का मरम्मती कार्य नहीं होने से क्षतिग्रस्त होने लगा। और इन दिनों ध्वस्त प्राय हो चुका है। बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा आवास भवन के जिर्णोद्धार व मरम्मतीकरण के लिए लगातार पत्राचार के बावजूद वरीय महकमा में इसको लेकर गंभीरता प्रायः शून्य है। फलस्वरूप प्रखंड सह अंचल के कर्मियों के सामने आवासान की समस्या है। प्रखंड सह अंचल कर्मियों का कहना है कि आवास भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है। जर्जर आवास में रहना खुद को जानबूझकर जोखिम में डालने के बराबर है। जिसके कारण वे लोग भाड़े के रुम लेकर रहने के लिए विवश हैं। इस बाबत पूछने पर बीडीओ सन्नी सौरभ ने कहा आवास कर्मियों को समुचित रुप से आवास देने हेतु स्थानीय स्तर पर पहल शुरू की गयी है। दो भवन का फिलहाल पंस मद से मरम्मतीकरण कराया गया है। संभव हो सका तो मरम्मत होने लायक और भी क्षतिग्रस्त भवनों का मरम्मतीकरण कराया जाएगा।








Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन