बस खाई में पलटी दो लोगो की हुई मौत 12 घायल

डॉक्टर अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
शाहजहाँपुर: दिनांक 25 मार्च 2021 को गुरूवार सुबह तड़के हाइवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गीरी जिसमे दो लोगो की मृत्यु और 12 घायल नेशनल हाइवे पर ग्राम फ़िरोज़पुर की मोड़ के पास एक अनियंत्रित मिनी बस खाई में पेड़ से टकराकर जा गिरी घटना की सूचना पाकर छेत्रिय पुलिस अधिकारी परमानन्द पांडे कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह बलियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तो वहाँ 112 पीआर बी के आदित्य चौधरी भी घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की बस पेड़ के बीच मे फँसे हुए घायलो ओ निकालनेमे पुलिसकर्मियों को काफी मुशक्कत करना पड़ी ।बास्को निकालने के लिये हाइड्रा और जेसीबी मशीन की सहायता ली गयी लेकिन दुर्भाग्य वर्ष जब तक घायलो को बाहर निकाला जाता एक घायल गणेश और एक अज्ञात की मौत हो चुकी थी अन्य घायलो को इलाज के लिये ज़िला अस्पताल रेफर करदिया गया फिलहाल इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर पुलिस का मान्यविये चेहरा तक सामने आया जब घायलो को निकालने में ना सिर्फ पुलिसकर्मियो को वर्दियां खून से रंग गयीं बल्कि उनके हाथों में कांच के टुकड़े भी चुभ गए लेकिन वर्दीधारी अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे फिलहाल मिली सूचना के अनुसार चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही बसमे दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे बस में फंसे घायलो को बाहर निकालने में एस0आई0 विकास कुमार, अमित चौहान, आदित्य चौधरी, शैलेन्द्र कुमार, घनश्याम यादव, महेश सिंह, और निर्देशन में कोतवाल हरपाल सिंह बलियान, शिदत्त से जुटे नज़र आये दुर्घटना की सूचना पाकर पहुँचे पुलिस से छेत्रिय अधिकारी परमानन्द पांडे भी राहत कार्य मे जुटे लोगो की हौसला अफजाई लगातार करते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन