आरजेडी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 23 मार्च बना बिहार विधानसभा का सबसे काला दिन
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: पटना दिनांक 23 मार्च 2021 को बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर लात जूतों से रौंदा गया लोकतंत्र बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे विपक्षी विधायकों को लाठी-डंडे और लात घुसा से पीट-पीटकर पुलिस ने किया जख्मी बढ़ती बेरोजगारी चौपट कानून व्यवस्था कमरतोड़ महंगाई भ्रष्टाचार संविदा कर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर बिहार सरकार थोड़ा भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। अगर आप महंगाई की तरफ नजर उठाकर देखें तो डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतें सातवें आसमान पर नजर आ रही है। इसी महंगाई के कारण कई गरीबों के घर में खाना भी वक्त से नहीं बन पाता है। वहीं दूसरी तरफ इस बढ़ती महंगाई को सरकार विकास बता रही है। भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नजर नहीं आ रहा है। इन्हीं जैसे मुद्दों को लेकर बिहार सरकार के विपक्षी राजद के कार्यकर्ता एवं विधायक बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे कि इसी बीच कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई खूब चले लाठी-डंडे ईट पत्थर कई राजद कार्यकर्ता एवं विधायक हुए घायल।
Comments
Post a Comment