ट्रांसफार्मर से गल कर गिरा 240 वोल्ट तार 11हजार में जा सटा पूरे गांव में लगी आग

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट    
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्रामसभा मड़ारबिंदवालिया में रात्रि लगभग 8:00 बजे के करीब 240 वोल्टेज तार गलकर 11हजार वोल्टेज तार पर जा सटा जिससे पूरे गांव में आग लग गई कई लोगों का बहुत सारा नुकसान हुआ है जिन जिन घर में टीवी पंखा बल्व जल रहे थे वह एका एक उस घर से धुआ निकलना शूरू हो गया और पूरे गांव में करंट का धारा प्रवाहित होने लगा कुछ लोगों का ज्यादा नुकसान हुआ है। जैसे मौके पर  हल्का लेखपाल पहुंच के देखकर मनोज कुमार। गौतम! ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी आदि लोग मौजूद रहे।!रामदुलारे पुत्र अभिनंदन ,राम संवारे पुत्र छविनंद, जयकुमार पुत्र शंकर प्रसाद,इशरावती पत्नी ओमप्रकाश आदि लोगों का ज्यादा नुकसान हुआ है। इस गांव में लोहे का पोल लगा है। वह भी जर्जर हो चुका है। कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। आगजनी घटना होने के बाद हल्का लेखपाल मनोज गौतम व दो कांस्टेबल राकेश यादव, मिथिलेश मौर्या मौजूद रहे तथा इनके द्धारा पूरे गांव का निरीक्षण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन