ट्रैक्टर की ठोकर से 25 वर्षीय व्यक्ति हुआ जख्मी
डॉ0गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: जनपद सीतामढ़ी -सुरसंड से मधवापुर जाने के क्रम में जदू पट्टी बाजार से पहले अनिल रावत के मोटरसाइकिल की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई जिसमें अनिल रावत की दाया पर पूरी तरह फैक्चर हो गया घायल अवस्था में जब अनिल रावत रोड पर कहारता रहा तो कुछ ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के बाद सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया घायल व्यक्ति का पहचान 25 वर्षीय अनिल राऊत पिता पुलकित रावत सुरसंड वार्ड नंबर 11 निवासी के रूप में किया गया है। जो अपने काम के सिलसिले में मधवापुर जा रहे थे कुछ ग्रामीणों का कहना था कि अनिल कुमार रावत मधवापुर में मोटरसाइकिल का दुकान किया हुआ है और रोज इनका आना जाना होता है आज भी वह अपने दुकान पर ही जा रहे थे तभी जदू पट्टी से आता हुआ एक ट्रैक्टर इनके मोटरसाइकिल से टकरा गया ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया है खबर लिखे जाने तक पुलिस करवाई नहीं हो पाई थी।
Comments
Post a Comment