दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में 4 घायल हालत नाजुक से जिला अस्पताल को रेफर

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 27 मार्च 2021 शनिवार को दो बजे के लगभग नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर चरिघरवा गांव के सामने रोड़ पर दो बाइकों की आपस मे भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार जटहां बाजार थाना क्षेत्र के दुसाधी पट्टी निवासी प्रभास व राकेश अपने बहन के घर पकड़ियार बाजार जा रहे थे अभी वह चरिघरवा चौराहे पर पहुचे ही थे कि खड्डा थाना क्षेत्र के गंगा छपरा निवासी जमीरुद्दीन व मोहम्मद कैफ से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बतादें कि टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि चारों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए व मार्ग रोड़ पर तड़पने लगे ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया भेजवाया गया घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया आपस मे टकराने वाली बाइक पैशन परो UP 57AX  8964 व सुजूक्की UP 52 D 0549 समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर पड़ी थी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन