एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब से 6 लोगों की गई जान, कई लोग अस्पताल में हैं भर्ती

डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: जिले में एक बार फिर जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में हैं भर्ती
नवादा में जहरीली शराब की वजह से 6 लोगों की मौत होने के बाद हड़ंकप मच गया है. नवादा के गोंदपुर और खरीदी बीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर कई लोगों की मौत, 6 मृतकों के नाम सामने आए, कई विभिन्न अस्पतालों में भर्ती। शराब बताया जा रहा वजह खरीदी बीघा के मृतक दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात स्वीकारी मृतकों के नाम जो सामने आ रहे हैं। वे हैं- गोंदपुर-रामदेव यादव, अजय यादव, खरीदी बीघा-दिनेश उर्फ शकि, शैलेन्द्र उर्फ शलो यादव, लोहा सिंह ठठेरा-3ननम्बर स्टैंड, शैलेन्द्र का भांजा, सिसवां-गोपाल कुमार,खरीदी बीघा का ही प्रभाकर गुप्ता मूल निवासी पिथौरी- अकबरपुर
इस मामले पर एसपी ने कहा है। कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन