अज्ञात बोलेरो ने एक 60 वर्ष महिला को मारी ठोकर

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 मार्च 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के बगहा थाना क्षेत्र के चखनी चौक के पास बेतिया से बगहा एन एच 727 मुख्यमार्ग के चखनी चौक के समीप अज्ञात बोलेरो के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई घटना आज शनिवार की सुबह की है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी महिला को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया डॉ विजय कुमार ने बताया कि जख्मी महिला की पहचान चखनी गांव के द्वारिका मुसहर के पत्नी प्रभावती देवी 60 वर्ष के रूप में की गई है। डाक्टर ने बताया कि पैर एवं सर मे गहरी चोटे आई है। जख्मी महिला की इलाज करने के बाद स्थिति सामान्य है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन