अज्ञात कारणों से लगी आग झोपड़ी जलकर हुई खाक
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा सागर मे रात्रि मे लगभग 09 बजे रमेश पुत्र जिउत गुप्ता के घर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई घर मे रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया घर मे राशन तक नहीं बचा बचा है। रमेश की पत्नी ने बताया की हम सब बच्चो के सत्य घर के बाहर बैठे थे तभी लगभग रात्रि 09 बजे झोपडी मे अचानक आग लग गई आग लगते ही आग उग्र रूप मे पकड़ लिया जिससे हम लोग घर मे रखा कोई सामान बाहर नहीं निकाल पाए और घर मे रखा अनाज कपडे पैसा जलकर खाक हो गया है।
Comments
Post a Comment