ममता के परिजनों से युवा टीम के साथ मिलने पहुंचे मोहम्मद तौफीक अंसारी
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 23 मार्च 2021 पुलिस जिला बगहा के चिवटहा पुलिस चौकी का है। मामला 4,5 दिनों पहले ममता नाम एक लड़की के साथ ऐसी अप्रिय घटना घटी है। जिसकी निंदा हर जबान पर हो रही है। और दोषियों पर कठोर से कठोर करवाई करने की प्रशासन से मांग हो रही है। मिली सूचना के अनुसार 23 मार्च को युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद तौफीक अंसारी अपनी टीम के कुछ साथियों के साथ ममता के परिजनों से मिलने ममता के घर पहुंच गए वहां पहुंचकर ममता के माता पिता से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया और सरकार से ममता के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा इस मौके पर मोहम्मद तौफीक अंसारी के साथ मोहम्मद सद्दाम अंसारी, मोहम्मद शोएब खान, मोहम्मद इमरान, मोमिन व मोहम्मद उमैर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment