रामकोला नगर पंचायत परिसर में मिशन श्रमिक कल्याण का अंतिम चरण का आयोजन किया गया
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के रामकोला नगर पंचायत के परिसर में मिशन श्रमिक कल्याण के अंतिम चरण का किया गया आयोजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अतुल सिंह उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग राज्यमंत्री ने निष्ठा से कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहन देते हुए सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को गिनाती कराते हुए बताया कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से गरीब किसान मजदूर लाभान्वित हो रहे है। राज्यमंत्री ने अंतिम में अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया कि सरकार के मंशा के अनुसार सभी सरकारी काम मे पारदर्शिता होनी चाहिए वहीं पर उन्होंने भूमाफियाओं के प्रति तीखा रुख भी अपनाया कार्यक्रम के अंत मे श्रमिकों को श्रमिक प्रमाण पत्र व गोल्डन कार्ड देते हुए उनके हौशले को बुलन्द किया गया राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्रमिकों को प्रमाणपत्र व गोल्डेन कार्ड मिलने पर श्रमिकों में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी वहीं पर मीडिया द्वारा पुछे जाने पर श्रमिकों ने बताया कि सरकार द्वारा योजनाओं को चलाकर लाभ दिलाना एक बहुत ही खुशी की बात है। उक्त मौके पर अधिकारियों व कर्मचारिगण के साथ आदि श्रमिक उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment