अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्श
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: जनपद सीतामढ़ी के सुरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आज आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं की विगत 38 दिवसीय हड़ताल के दौरान हुई सहमति के बिंदु पर कामों में गड़बड़ी तथा टाल मटोल व कमीशन खोरी के विरोध व अन्य मांगों की पूर्ति हेतु 25 मार्च के बाद 26 मार्च को भी पीएससी पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा आगे आपको बता दें कि आशा कर कर्ताओं की अन्य राज्यों की तरह मानसिक मानदेय के भुगतान सहित अन्य मांगों की पूर्ति हेतु 1.12.18 से 7 .1. 19 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव स्तर पर कई चक्र की वार्ता और 17 बिंदुओं पर दिपक्षीय सहमति के बाद हड़ताल का सामना हुआ था दुख के बाद ये रहा कि मानसिक मानदेय की जगह पारितोषिक भुगतान करने संबंधी उक्त संकल्प करीब डेढ़ वर्ष बीतने के बावजूद राज्य की सभी सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोई भुगतान शुरू नहीं किया गया है। जिससे आशा कार्यकर्ताओं के बीच दुख के साथ साथ गुस्सा भी दिखा गया कुछ ऐसा कर्ताओं का कहना था कि मानदेय न मिलने के कारण जीवन यापन करने में हम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा इसे बार-बार अनदेखा करने का सिलसिला चलता जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं की माने तो उन्हें डेढ़ साल से कोई मानदेय प्राप्त नहीं हुई है। कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को अपनी ओर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए अपने हाथों में लिखे हुए बैनर का भी इस्तेमाल कर रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि अब हम लोगों का पेट चलना मुश्किल हो गया है। इसलिए राज्य सरकार हमारी मांगे अब पूरा करें।
Comments
Post a Comment