शाहजहांपुर में जब से नगर निगम बना तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

हुस्नबसनो की रिपोर्ट 
शाहजहाँपुर: दिनांक 25 मार्च 2021 को जनपद के शाहजहांपुर में जब से नगर निगम बना है। तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखाई देते हैं। जिन की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक हो रही हैं। उन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखकर स्वराज एक्सप्रेस एवं इंटेलिजेंस न्यूज़ सर्विस नेटवर्क की संयुक्त टीमों ने स्टिंग ऑपरेशन नगर निगम शाहजहांपुर भ्रष्टाचार का रिश्वत लेते हुए का खुलासा किया जिसमें बाकायदा नगर निगम का बाबू मशकूर रिश्वत लेते हुए उच्च अधिकारियों को रिश्वत का पैसा पहुंचाने की बात कर रहा है। बताते चलें पूरा मामला निवासी मोहल्ला अंटा की मैरूननिसा पत्नी स्वर्गीय हनीफ अंसारी का है। उनके अनुसार मकान की विरासत का मामला है 09 दिसंबर को विरासत फाइल मशकूर बाबू को रिसीव हुई नगर निगम 09 दिसम्बर से पहले से कई चक्कर लगा लगा के परेशान होगई जब यह पूरा मामला स्वराज एक्सप्रेस एवं इंटेलिजेंस न्यूज़ सर्विस नेटवर्क की टीम के संज्ञान में आया संयुक्त टीमों ने मिल कर योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू मशहूर पैसे लेटे हुए रंगे हाथों कैमरे में कैद हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन