बाइक सवार एक महिला गिरने से हुई मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 मार्च 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनाहा थाना क्षेत्र समीप धनाहा पुल के पास वाइक पर बैठी महिला गिरने से मौत हो गई, वाइक वाले ने बताई की में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला स्थित जटहां थाना के किन्नर टोला गाव के निवासी स्वर्गीय भूखल चौहान की पत्नी प्रेमिया देवी की मौत बिहार के धनहा थाना अंतर्गत धनहा पुल के पास बाईक पर से गिर जाने से मौत आज शनिवार के सुबह आठ बजे के आसपास हो गयी है।वह अपने बेटा गोविंद चौहान के साथ बाइक पर बैठकर नैहर सोहगी बरवा से घर बलूआ जा रही थी, तब तक रास्ते में यह घटना धनहा पुल के पास घट गयी मृत महिला का बेटा गोविंद ने बताया कि मैं बाइक चला रहा था, यह स्वत:बाइक से गिर पड़ी,जब बाइक रोककर इनको उठाया तो मर चुकी थी लोगों का घटनास्थल पर कहना था की सम्भवत:सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गयी है।
Comments
Post a Comment