थाना नेबुआ नौरंगिया परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गयी
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के प्रांगण में त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक की गयी। जिसमें होली सबे बरात को शांति प्रिय तरीके से मनाने के लिए नसीहत दी गयी जबकि रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी धर्म और समुदाय के अनेकों गणमान्य लोगों से आपसी भाईचारे व शांति और सौहार्द के साथ होली व शबे बारात का पर्व मनाने की अपील की गयी और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति प्रिय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए भी अपील की गयी पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है और इसे शांति प्रिय तरीके से मानना चाहिए। होली का रंग खेलते समय और गुलाल उड़ाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि किसी को तकलीफ न हो और होली व सबे बरात का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो सके उन्होंने यह भी कहा कि होली व सबे बरात का पर्व एवं पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। कहीं भी किसी प्रकार का तनाव न हो इसके लिए हर एक पहलूओं पर नजर रखी जा रही है। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर अगर किसी उपद्रवियों द्वारा त्योहारों के बीच खलल डाला गया तो उन पर सीधे कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर एसआई दूधनाथ सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उमेश यादव, भगवान सिंह, अजय सिंह, सतीश सिंह, अनिल दिवान, का० अवधेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख नेबुआ नौरंगिया शेषनाथ यादव, व क्षेत्र के अनेकों गावों के ग्राम प्रधान, बीडीसी, वरिष्ठ नागरिकों के साथ आदि लोग मौजूद रहे।।
Comments
Post a Comment