डिप्टी सीएम रेणू देवी के सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त चार ब्यक्ति हुए घायल


राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 30 मार्च 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत बगहा -बेतिया राष्ट्रीय मुख्य मार्ग एन एच 727 स्थित तिरहुत टेंगराहा के ढलान पर डिप्टी सीएम के गाड़ी का स्काँट कर रही एक पुलिस गाड़ी की दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोग घायल हो गए हैं जिसमे तीन पुलिस कर्मी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल पुलिस कर्मी में एक एस आई  का नाम अरूण कुमार सिंह दुसरा पुलिस कर्मी सिपाही हृषीकेश कुमार और तीसरा पुलिस का नाम मोनु कुमार हैं वही चौथे ब्यक्ति का नाम सुधांशु शुक्ला पिता अशोक शुक्ला है। जो की चनपटिया थाना निवासी है बताया जा रहा है। कि डिप्टी सीएम बगहा पुलिस जिला के चिउटाहा ओपी क्षेत्र के कदमवा गाँव से लौट रही थी उसी समय यह घटना रास्ते में ही घट गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन