बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर घर को खंगाला

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया बड़वा टोला के सुग्रीव पुत्र राम बुझी के घर 23-03-2021 के रात्रि 2 बजे के समय अज्ञात बदमाशों द्धारा घर के पीछे छत के रास्ते से घर में घुसकर सुग्रीव के भतीजी लगभग 2 वर्ष को अगवा कर के व उनके भाई की पत्नी किरण देवी को धमकाते और मारते पीटते हुए गले पर धारदार हथियार लगाकर शरीर से जेवरात मंगलसूत्र नथुनी और पायल व मोबाइल लूट लिया गया और घटना के समय रसोई गैस डकैतों द्वारा खोल दिया गया था और लाइट का मेन स्विच बंद करके बंधक बनाकर लूटपाट किया गया साथ ही साथ घर से दो बॉक्स बाहर ले जाकर तोड़फोड़ करके जेवर और रुपए डकैती  कर बदमाशों ने लुट लिया और बच्ची को घर से 50 मीटर दूरी पर छोड़कर भाग गए उक्त समय भाई की पत्नी बदहवास होकर चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर बगल रुम में रहने वाले लोग मौके  पर पहुंचे तब घटना के विषय मे जानकारी हुई। बदमाशों ने जो मोबाइल भी चोरी कर ले भागा जिसका नंबर 8960 046278 है। घर की महिला के   चिल्लाने से गांव के लोग  दरवाजे पर पहुंचे उसके बाद डायल 112 पर घर वालों ने अपने मोबाइल नंबर 8800 368246 से रात्रि के 3:21 पर फोन किया। उसके बाद डायल 112 नम्बर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज की उक्त मौके पर थाना नेबआ नौरंगिया प्रभारी पवन कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और यह आश्वासन दिया की पुलिस घटना का पर्दाफाश करने में जुट गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन