धूम धाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

कसया सवांददाता 
कसया कुशीनगर: कुशीनगर मे एक निजी होटल में मंगलवार को टूर गाइड व एस्कोर्टस एसोसिएशन कुशीनगर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे को अबिर गुलाल लगाकर मनाया गया कार्यक्रम के आयोजक मनोज प्रजापति ने कहा कि हर बर्ष के भाति इस बर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज के लोग सामिल हुए और समाज के कुरितियों पर प्रकाश डाला गया और बताया कि होली एक समाजिक समरतता का त्योहार है इसे हम सभी मिलकर बेहतर अनुभव हासिल करते हैं इस दौरान गरीब बच्चों को मिष्ठान औंर भोजन कराया गया इस दौरान सत्यम उपध्याय आमोद सिंह अरूण गुप्ता ओमप्रकाश कुशवाहा पिटू राय साधु बैजनाथ धीरज राव आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन