समाचार कवरेज करते वक्त डॉक्टर ने किया पत्रकारों से दुर्व्यवहार
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
पत्रकारों ने तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की किया मांग
कुशीनगर: धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही जब अपने मरीजो के साथ अपना धर्म भूलकर खिलवाड़ करने लगे तो उसे क्या कहा जाये एक ऐसा ही प्रकरण नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से महज 400सौ मीटर की दुरी पर स्थित साई हॉस्पिटल, जो अपने विवादित क्रिया कलापो के चलते हमेशा चर्चा में रहता है। वही का एक प्रकरण प्रकाश में आया है। गलत आपरेशन करने के बाद और इलाज कराने में आनाकानी करने पर पीड़ित शहीब ने मीडिया कर्मियों को बुलाकर अपनी आपबीती सुनाई मीडिया कर्मियों के द्वारा साई हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश राय के द्वारा जैसे ही पूछताछ करना शुरू किया वो समस्त मीडिया कर्मियों पर भड़क गये और अभद्र ब्यवहार करके अपशब्दो का प्रयोग करते हुवे अपने समस्त स्टाप के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये उक्त घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर रहे मीडिया कर्मियों के मोबाइल को जोर जबरजस्ती से छिनने लगे इस दौरान एक दो मीडिया कर्मियों के मोबाइल को उन लोगो के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। और कैमरा तोड़ कर रख लिया गया है। पत्रकारों के समूह ने उक्त घटनाक्रम का नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपकर, पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डॉ. मुकेश राय और उनके स्टॉप के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञात हो कि समाचार संकलन कर अपनी जिम्मेदारीयो को निभा रही मिडिया को जहा उच्चाधिकारी तत्काल कार्यवाही करने का आदेश देती है। अब देखना यह है। कि उक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया पुलिस डॉक्टर और उसके स्टॉप के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।
Comments
Post a Comment