होली एव शब- ए- बरात पर एस पी एवं एसडीएम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 मार्च 2021 को
बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के 
रामनगर होली और शब ए बरात को लेकर शुक्रवार को बगहा एस पी किरण कुमार जाधव व एसडीएम शेखर आनंद के नेतृत्व में रामनगर थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च निकाला गया जहां सैकड़ो पुलिसकर्मियों ने बाइक चलाते हुए हिस्सा लिया इस क्रम में सभी पदाधिकारी पहले रामनगर होते हुए माठिया, मेहनॉल, फूलकॉल हरपुर गांव गए फिर वहां से लौटकर सबेया गांव तक गए। इस फ्लैग मार्च का उदेश्य दोनों पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा इसमें थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह, रामनगर अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक के एन शर्मा सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन