ममता कुमारी हत्या पीड़ित परिवार से सांसद और विधान पार्षद मिले

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 मार्च 2021 को बगहा पुलिस जिला के  चिउटाहा थाना ओपी क्षेत्र स्थित कदमहवा गांव की बेटी ममता के साथ पिछले दिनों बलात्कार कर हत्या से दहले पीड़ित परिजनों से मिलने वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार और विधान पार्षद भीष्म साहनी पहुंचे दोनों जन प्रतिनिधियों ने ममता के माता-पिता को सांत्वना दी और दुःख की इस घड़ी में साथ होने का विश्वास दिलाया सांसद और विधान पार्षद ने किसी भी तरह की कोई परेशानी और प्रशासनिक जांच में किसी लापरवाही पर सूचित करने का आग्रह किया।वहीं पीड़ित परिवार ने नेताओं से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने और अन्य दोषियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की।नेता द्वय ने यह विश्वास दिलाया कि हरसम्भव प्रयास किया जाएगा कि इस परिवार के साथ न्याय हो और मृतात्मा की आत्मा को शांति मिले मौके पर जिलाध्यक्ष भीष्म सहनी के नेतृत्व में जदयू का प्रतिनिधिमंडल साथ गया था जिसमे मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, महासचिव विनोद कुशवाहा व इम्तेयाज़ अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौधरी, जितेंद्र जायसवाल, जदयू नेता ओमप्रकाश शाही, रामनारायण सिंह दयाशंकर गुप्ता, विशुन साहनी, मंजूर आलम, अनिल सिंह, रामनरेश शर्मा, अरविंद उरांव, मुखिया कृष्णा सहनी आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन