एसपी कुशीनगर के निर्देशन में पुलिस की सराहनीय कार्य अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया अभियान
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक- 31.03.2021 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य अवैध शराब बिक्री, परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाया गया अभियान-(कुल -02)
थाना कुबेरस्थान
थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त फूलबदन पुत्र रामजी साकिन सिंघल जोड़ी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 25 शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-56/21 धारा 60 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा ही है।
थाना बरवापट्टी
थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मनु कुमार यादव पुत्र योगेंद्र यादव निवासी उल्टहवा थाना भीतहा जिला पश्चमी चंपारण बिहारको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 25 शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-20/21 धारा 60 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(कुल-02)
थाना कुबेरस्थान
थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त सूरज पुत्र शम्भु साकिन खरदल गोगापट्टी थाना कसया जनपद कुसीनगर जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-57/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है।
थाना नेबुआ नौरंगिया
थाना ने0 नौ0 पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त उपेन्द्र पुत्र बैजनाथ साकिन पिपराबाजार थाना ने0 नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-86/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल-13)
थाना रामकोला
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 11 नफर अभियुक्तों 1.रामगोपाल पुत्र स्व0 लक्ष्मण साकिन परोरहा टोला लुरपुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 2.राजकुमार पुत्र लालजी साकिन परोरहा टोला लुरपुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 3.दिनेश पुत्र सुदर्शन साकिन परोरहा टोला लुरपुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 4.जितेन्द्र पुत्र रामचन्द्र साकिन परोरहा टोला लुरपुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 5.अभिषेक पुत्र श्रीकिशुन साकिन परोरहा टोला लुरपुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 6. सरल पुत्र बनवारी साकिन परोरहा टोला लुरपुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 7.प्रिन्स पुत्र रामप्रवेश साकिन परोरहा टोला लुरपुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर व 04 अन्य अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-119/2021 धारा 147,186,332,353,504,506,427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है।
थाना खड्डा-
थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त बहुजन उर्फ संजय उर्फ नित्यानन्द पुत्र पुर्णवासी साकिन गुलरिहा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-233/2020 धारा 363,366 भादवि में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त परशुराम पुत्र नन्दलाल साहनी साकिन सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-124/2021 धारा 376एबी भादवि व 5डी /6 पाक्सो एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 43 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 31 वाहन
2.107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-30, व्यक्ति-103
3.110 जाफौ में की गयी कार्यवाही-(10)
4.आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही –मु0-02, अभि0-02, बरामदगी-50 शीशी बन्टी बबली देशी शराब
5. आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(कुल-02)
6. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल-13)
7.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-60)
Comments
Post a Comment