भैरोगंज पुलिस को मिली कामयाबी अपहृत की गई लड़की को किया बरामद
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 26 मार्च 2021 को बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा पंचायत के नड्डा गांव से कि गई अपहृत लड़की को भैरोगंज पुलिस ने बगहा रेलवे स्टेशन से गत शाम अपने कब्जे में ले लिया थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में बगहा (भैरोगंज) थाना कांड संख्या 122/21 तहत पूर्व में प्राथमिकी दर्ज है। उक्त लड़की को 164 का बयान दर्ज़ करने के लिये शुक्रवार को बगहा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
Comments
Post a Comment