तीन वार ग्राम प्रधान रह चुकी श्रीमती भगवानी देवी माता गुड्डू साहनी ने इस बार वार्ड नंबर 11 से लड़ रही हैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा खानू छपरा के निवासीनी भगवानी देवी प्रतीनिधि गुड्डू साहनी के माता ने खानू छपरा से तीन पंचवर्षीय ग्राम प्रधान रह चुकी हैं उन्होंने अपने ग्राम सभा में बहुत से विकास कार्यों का काम कराया है जो सराहनीय रहा है इस समय भगवानी देवी वार्ड नंबर 11 नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं गुड्डू साहनी का कहना है जो हमने ग्राम सभा का विकास कराया है वह बहुत सराहनीय रहा है अगर जनता हमको इस बार जिला पंचायत का चुनाव जीता देती है तो हम अपने वार्ड नंबर 11नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी में विकास का गंगा बहा कर दिखाएंगे क्योंकि जब हम ग्राम प्रधान रही तो विकास के कार्यों में पंचायत भवन का निर्माण करवा, दो आंगनबाड़ी केंद्र वनवाया,जिनका आवास नहीं था उनका आवास बनवाया, शौचालय बनवाया ऐसे में हमने बहुत सारे जनता का विकास किया हूं इस वक्त बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ रही है।
Comments
Post a Comment