शासनादेशित कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर मोहल्ला निगरानी समिति का हुआ गठन
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विधानसभा खड्डा के अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी कार्यालय सभागार में शासना निर्देशित कोरोना गाइड लाइन एवं टीका करण जनजागरण को लेकर कोविड19 मोहल्ला निगरानी समिति की नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्री देवेश मिश्रा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक में कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए प्रत्येक मोहल्ले में कोरोना टिका मास्क ,सेनेटाइज दो गज की दूरी बहुत है। जरूरी का जन जागरण पर चर्चा हुई बैठक में बताया गया कि प्रत्येक मोहल्ले में मोहल्ला निगरानी समिति के 2 सदस्य कार्यरत रहते हुए नगर पंचायत की व्यवस्था में सहभागी एवं सहयोगी बनते हुए प्रत्येक सूचना को प्रेषित करेंगे और भी सहयोगी सहयोग करेंगे तो कोरोना योद्धा के रूप में समाहित किए जायेंगे यह समिति नगरीय विकास की बिंदुओं पर भी विचार करते हुए नगर पंचायत की व्यवस्था को सही कर सकती है। बैठक में सड़क, बिजली -पानी ,स्वच्छता के साथ अन्य नगर व्यवस्था के नए निर्माण हेतु निगरानी समिति की साप्ताहिक ,मासिक बैठक पर भी चर्चा हुई बैठक में कर्मचारियों सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता संजय हमदर्द ,उपेंद्र उपाध्याय,विजय शर्मा,ओमप्रकाश श्रीवास्तव ,हरिशंकर गुप्ता ,कमलेश गुप्ता,छोटे शर्मा ,फुला देवी ,अरबिंद पांडेय, श्री नारायण, प्रशांत राय, बिनोद कुशवाहा ,सुखराज दीनानाथ कुशवाहा, अवधेश निषाद, बन्धन चौहान, सजय साहनी, गौरीशंकर चौहान, जयप्रकाश दुबे ,पदीनबन्धु साहनी, राजन शर्मा, छोटेलाल भारती, उपेंद्र चौधरी ,पारस चौहान, सिंघासन भारती, उमाशंकर ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment