उप जिलाधिकारी खड्डा ने ग्राम शिवपुर का किया औचक निरीक्षण
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड खड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा शिवपुर में उप जिलाधिकारी खड्डा अरविन्द कुमार ने ग्राम सभा का किया औचक निरिक्षण आप को बतादें कि प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी ने प्राइमरी विद्यालय के पीछे स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करते हुए कहा कि शासन की मंशा पर पानी फेरने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा जोकि कोरोना वायरस ऐसे महामारी ने भारत में अपना पैर फैला रहा है। जिसकी गाइड लाइन को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र अधिकारियों को निर्देशित किया और वहीं पर ग्राम सभाओं में कैंप लगाकर कैंप जांच करने का निर्देश दिया गया व उपजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी मौके पर उन्होंने ग्राम सभा में बहुत सी जानकारीयां ली जैसे पानी टंकी को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था की बरसात के मौसम में जब गांव में पानी आता है तो बाढ़ की पानी से बहुत दिक्कत होती है। व ग्रामीणों ने साथ ही साथ सार्वजनिक शौचालय व पूजा स्थान बनवाने की मांग की और साथ में भयंकर बीमारी से पशुओं को उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के की भी मांग की क्योंकि रेता क्षेत्र मैं बहुत ऐसा योजना है। जो हम गरीब को नहीं मिल पाता है। वहीं खड्डा थाना प्रभारी आरके यादव से ग्रामीणों ने अवगत कराया की इस गांव में आए दिन दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा हम गरीबों पर अत्याचार किया जाता है। उक्त मौके पर अशोक कुमार, भुआल निषाद, निजामुद्दीन, सचिन्द्र सिंह, प्रभू यादव, बेचन अंसारी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment