ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के मल्लाही पट्टी में लगी आग एक घर जल कर हुआ खाक
लकमुद्दीन अंसारी दिनांक कुशीनगर के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्रामसभा मड़ारबिंदवालिया के टोला मल्लाही पट्टी में राम अवध साहनी पुत्र सरल साहनी के घर में भैंस के पास किये गये कौड़े से आग लग गई जिसमें घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है साथ ही साथ एक भैंस भी बुरी तरह जल कर जख्मी हो गयी है भैंस सात माह की गर्भावस्था में है पशु जलने की सूचना कोटवा नेबुआ नौरंगिया पशु डाक्टर को दे दी गई है। ग्रामिणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है।
Comments
Post a Comment