नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया अम्बेडकर जयंती
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
युवाओ के एक समूह ने संविधान निर्माता के बताए गए रास्ते पर, चलने का लिया संकल्प,
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अनेको गावो में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की130वीं जयंती सर्वसमाज के द्वारा, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इसी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में, महेंद्र प्रसाद के घर के पास स्थित, खलिहान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, समिति के सदस्यों ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर साल के ही तरह, इस बार भी बड़े ही धूमधाम और, नई रूपरेखा के साथ, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जायेगा, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध और बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष, दीप प्रज्वलित करके, माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने के बाद, केक काटकर किया गया इस दौरान युवाओ के एक समूह ने सार्वजनिक रूप से भगवान बुद्ध और बाबा साहब के बताए गये मार्गो पर, चलने का संकल्प लिया रैली में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के संघर्षी जीवन पर अनेको आकर्षक झांकियां भी सजाई गई थी जो पूरे ग्रामसभा सहित, अनेको गावो के घूमने के बाद, पुनः कार्यक्रम के उदगम स्थल पर आकर समाप्त हो गया इस दौरान डीजे के धुन पर हर वर्ग के लोग, थिरकते हुवे नजर आये आयोजन समिति के द्वारा रैली में चल रहे सभी लोगो को सेनिटाइजर के प्रयोग करने के बाद, मास्क दिया गया था तथा शारीरिक और सामाजिक दूरी का पालन कराते हुवे, इस रैली को निकाल गया था।
Comments
Post a Comment