समाजसेवक नित्यानंद यादव ने अपने माता बरफ़ा देवी जी के नाम से प्रधान पद के लिए नामांकन किया
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ़ कुर्मीपट्टी के समाजसेवक.नित्यानंद यादव ने अपने माता बरफ़ा देवी जी का आज ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन किया आपको बताते चले की समाजसेवक नित्यानंद यादव ने बताया की हम लोग समाज के लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहते है और उनके लिए हमारा परिवार हमेशा ही सुख दुख मे शामिल रहता है। उन्होंने बताया की जनता का आश्रीवाद हमेशा मिलता रहा है और आज भी आशिर्वाद मिला है। और जनता की आशिर्वाद पर ही आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे मै उतरा हूँ और अगर जनता का आशिर्वाद मिला तो मै जनता की सेवा के लिए तन-मन-निस्वार्थ भाव से सेवा करूँगा और अगर बीते कभी कोई गलती हुई हो तो मै सभी देवतुल्यजनता से माफ़ी मांगता हूँ..अगर मै ग्राम प्रधान पद पे आऊंगा तो लोगो की सारी मांगे पूरी होंगी और मै अपने ग्राम पंचायत मे अधिक से अधिक विकास करूँगा और और जिस तरह लोगो की सेवा करता आया हूँ उसी तरह सेवा करता रहूँगा उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मतदान करें तो सोच समझकर ही मतदान करें कि जो हमारी सेवा निस्वार्थ भाव से करें और हमारे दुख सुख में शामिल हो।
Comments
Post a Comment