लम्बी लाइनो के बीच मतदान करने मे दिखा ब्यापक उत्साह
योगेंद्र यादव एवं विनोद कुमार वर्मा की एक साथ की रिपोर्ट
महाराजगंज: जनपद घुघली ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया जिसमे सुबह आठ बजे से ही पर्याप्त भीड़ देखने को मिला जो दोपहर कड़ाके की धूप मे भी मतदाताओं का उत्साह कम नही हुआ और पुरा दिन शाम छ: बजे तक लगातार चलता रहा। पूरे ब्लाक में कही से कोई घटना या दुर्घटना देखने और सुनने को नही मिला। इसी क्रम में घुघली बुजुर्ग के पूरब टोला निवासी अत्यंत वृद्ध और विकलांग पतिराज भारती उम्र 80 वर्ष मे भी खासा उत्साह देखने को मिला। वही प्रथम वार मतदान करने आई महिलाओ मे उत्साह रहा। ग्राम सभा मंगलपुर पटखौली मे प्रथम बार मतदाता बनी पुष्पा 18 वर्ष, सुमन देवी 20 वर्ष, पूजा सिह 19 वर्ष, कु. निप्पु 19 वर्ष ने मत दान कर ख़ुशी जाहिर की। तथा भुवनी हाफिज उम्र 80 वर्ष जो बीमार भी था, ने भी अपना बहुमूल्य वोट दे कर प्रसंता जाहिर किया
मतदान प्रतिशत समय सायं 05:00 बजे
1-सदर 56 प्रतिशत
2-मिठौरा 69 प्रतिशत
3-निचलौल 78 प्रतिशत
4- सिसवा 66 प्रतिशत
5-घुघुली. 57 प्रतिशत
6-परतावल 60.5 प्रतिशत
7-पनियरा. 62 प्रतिशत
8-फरेंदा. 69 प्रतिशत
9-धानी. 62 प्रतिशत
10-बृजमनगंज 59 प्रतिशत
11-लक्ष्मीपुर 63 प्रतिशत
12-नौतनवा. 65 प्रतिशत
कुल औसत मतदान प्रतिशत 63.88 %
👍👍
ReplyDelete