बथुवरिया थाना के चौकीदार को जाति सम्बंध गाली देने के आरोप में कराया प्राथमिकी दर्ज
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 22 अप्रैल 2021 को
बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा गाव के चौकीदार रामवृक्ष पासवान ने जाति सम्बंध गाली देने व जान से मार देने की घमकी देने के आरोप में बीबी बनकटवा गांव के आनंद राय उर्फ राधेश्याम राय के विरुद्ध बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी मे पीड़ित चौकीदार ने आरोप लगाते हुए कहा है। कि वे दिनांक 13 अप्रैल को बीबी बनकटवा गांव मे भ्रमण कर रहे थे तभी मालुम हुआ की आनंद राय अपने दरवाजे पर शराब बेच रहा है। सुचना बथुवरिया थाना को दिया। सुचना के आलोक में बथुवरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव बीबी बनकटवा गांव पहुंचे तथा छापेमारी भी किये तथा पुन थाना चले गये दिनांक 15 अप्रैल को चौकीदार बीबी बनकटवा गांव मे घुम रहा था तभी आनंद राय बाईक से आकर घेर लिया जाति संबंध गाली देते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की घमकी देने लगा बथुवरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई है।
Comments
Post a Comment