मझौलिया के केसरी केयर सेंटर में गर्भवती व नवजात की मौत पर हंगामा

फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीपकडी रोड में स्थित केसरी केयर सेंटर में गर्भवती व नवजात के मौत पर हंगामा हो गया आक्रोशित ओ निजी क्लीनिक पर तोड़फोड़ किया लगभग 2 घंटे तक परिजनों ने हंगामा किया तथा नर्सिंग होम तोड़फोड़ की केबिन के कांच के टुकड़े-टुकड़े कर दिए स्थिति इतनी भयानक हो गई थी कि निजी संचालकों को एक कमरे में बंद होना पड़ा किल्ले के संचालकों की खबर पर मझौलिया पुलिस पहुंची पुलिस अवध  निरीक्षक सुरेश राव तथा महिला पुलिस और आरसी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ओ को बड़ी मुश्किल से शांत कराया गर्भवती के परिजनों ने संचालकों पे दो हत्या का आरोप लगाया गर्भवती की पहचान गोविंद गंज थाना के लोकनाथ पुर निवासी रमेश शर्मा की पत्नी सुमन देवी 32 वर्ष के रूप में हुई उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई मृतक का रिश्तेदारी हरीपकडी सतभिडवा में है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन