महानगरों में लग रहे पाबन्दियों को देख सताने लगा लॉकडाउन का डर! महानगरों से घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
देश में एक बार फिर कोरोना महामारी अपना भयंकर रूप अपना रही है। ऐसे में देश के कई हिस्सों और शहरों में लग रही पाबंदियों को देखते हुए लॉकडाउन का डर सताने लगा है। आलम यह है कि एक बार फिर पिछले साल की तरह प्रवासी लोगों ने अपने गृह राज्यों का रुख किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद कई प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली छोड़कर अपने मूल स्थानों की ओर जाते हुए देखा गया दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर बीते दिन बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर घर जाते हुए देखा गया। इस दौरान वह मौजूद एक प्रवासी ने कहा, "पिछले साल लॉकडाउन दौरान यहां फंस गए थे, ऐसी किसी भी स्थिति से फिर से बचना चाहते हैं।
इसलिए अभी घर जाना बेहतर है।"
दिल्ली के आलावा महाराष्ट्र के पुणे से भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं। जहां प्रवासी मज़दूर बड़ी संख्या में अपने शहरों, गांवों का रुख कर रहे हैं। पुणे के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई. रेलवे की ओर से कहा गया है कि हम यहां नियमों का पालन कर रहे हैं। अधिक संख्या है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के पैमाने पर खरा उतरा जा रहा है।
गौरतलब है। कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, यूपी जैसे कई राज्यों ने अपने शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि बीते साल मार्च में जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो भारी संख्या में प्रवासी लोग अपने-अपने घर लौटने के लिए निकल पड़े। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Comments
Post a Comment