राजश्री हॉस्पिटल घुघली में आपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा का हुआ मौत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के ब्लॉक घुघली के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर नेबुइया के निवासी सुभाष प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मंगल प्रसाद अपनी लड़की सोनी पत्नी लक्ष्मन ग्राम सभा विशो खोर थाना कोठी भार जनपद महाराजगंज में शादी हुई थी सोनी अपने पिताजी के पास रहती थी उसका डिलेवरी था कल 29-4 -2021को वह अपने पिता जी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया घुघली महाराजगंज में दवा कराने के आई थी डॉक्टरों द्वारा जांच पड़ताल करके वह सदर मुख्यालय महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया पहले से बैठे हुए राजश्री हॉस्पिटल के एक कर्मचारी द्वारा उस मरीज को रोक लिया और कहां चलिए मेरे हॉस्पिटल पर आपका नॉर्मल डिलेवरी करा देंग वहां से वह लड़का अपने निजी साधन से राजश्री हॉस्पिटल नौरंगिया रोड ले आया और 5:00 बजे ऑपरेशन किया डॉक्टर की घोर लापरवाही से जच्चा बच्चा दोनों की मृत हो गई परंतु वहां के डॉक्टरों ने बच्चे की माता को जिंदा बताकर अपनी निजी गाड़ी से गोरखपुर राणा हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि इसकी मृत्यु हो गई है। फिर वहां से हम लोग वापस राजश्री हॉस्पिटल घुघली आए और 12:00 बजे रात को वहां के डॉक्टर और कर्मचारी के द्धारा बहला फुसला कर बच्चे को बैकुंठी नदी के किनारे दफन कर दिया उसके बाद राजश्री के डॉक्टर व कर्मचारी फरार हो गए आज दिनांक 30-04 -2021 को परिजनों द्वारा राजश्री हॉस्पिटल के डॉक्टर के ऊपर एफ आई आर करा कर आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment