जनपद में नामांकन की गई पूरा सभी बूथों पर गाड़िया हुआ रवाना
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट
महाराजगंज: जनपद के सभी ब्लाक में ग्राम पंचायत चुनाव, क्षेत्र पंचायत के चुनाव की तैयारी पूरा हुआ दिनांक 18 अप्रैल 2021 को घुघली ब्लाक महाराज गंज मे सभी पोलिंग बूथों पर गाड़िया पहुची तथा साथ ही साथ रवि वार के दिन पूर्ण लाक डाउन का असर रहा शहर में आवा गमन पुरी तरह बंद रहा, सभी दुकाने बंद रही लोगों ने भी लाक डॉउन का पुरी तरह पालन किया तथा सभी पोलिंग बूथों पर गाड़िया रवाना हो गयी है।
Comments
Post a Comment