अचानक आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर हुआ खाक

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 15 अप्रैल 2021 को चौतरवा बगहा प्रखड एक के अंतर्गत पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 5 में बुधवार को रात्रि करीब 10: 00 बजे अचानक आग लग गया देखते ही देखते 5 लोगो का घर जलकर राख हो गया वही काफी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया आग लगने से घर में रखे गेहूं चावल दाल एव कपड़ा समेत कुछ नगदी रुपए भी जल कर राख हो गया इस घटना की पुष्टि बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य मुस्तकीम अंसारी ने की है। वही अग्नि पीड़ित रसूल मियां, शकूर मियां, अनवर आलम, मोहम्मद अली मियां, मुबारक मियां, ने बताया कि हमलोग गांव के ही खलीहान में गेहूं दवाने गए थे।हमलोग घर पर नहीं थे उसी क्रम अचानक घर में आग लग गया और सारा समान जल कर राख हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन