धनहां के पीडीएस दुकानदार लापाता, नदी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध पत्नी ने अपहरण करने की दर्ज कराई एफआईआर

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के धनहां थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मची हुई है।दरअसल घघवा रूपहि गांव के पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति कार्य से बगहा निकले थे।दोपहर एक बजे वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रिती गुप्ता से दूरभाष पर अंतिम बार बात चीत हुई देर रात तक जब वीरेंद्र गुप्ता घर नहीं लौटे तो घर वालों की बेचैनी बढ़ी।कारण उनका दोनों मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ था इसी दौरान किसी के द्वारा उनका बाइक धनहां-रतवल मुख्य मार्ग में गौतम बुद्ध सेतु पुल के उत्तरी छोर के पास लवारिस हालत में होने की खबर मिली।वहां काफी खोजबीन के बाद भी जब वीरेंद्र गुप्ता का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी प्रिति गुप्ता ने नदी थाना में रघुनाथ यादव पिता जंगी यादव,राजू यादव पिता छेदी यादव ग्राम सेमरहवा थाना धनहां,बुलेटन यादव पिता रविन्द्र यादव ,विद्यासागर उर्फ टाइगर यादव पिता रविन्द्र यादव तथा बिलराम कुशवाहा पिता हरहंगी कुशवाहा के विरुद्ध अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।नदी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि प्रिति गुप्ता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है,जिसमें पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।आवेदन के आलोक में अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।बहुत जल्द उसे सही सलामत ढूंढ लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन