भैरोगंज थाना के पुलिस ने चलाया, माक्स अभियान
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 अप्रैल 2021 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र में आज माक्स अभियान चलाया गया जिसने नव निर्माण मंच शह जादुई नेता मुन्ना सिंह और भैरोगंज थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार के नेतृत्व में माक्स का वितरण किया गया जिनके पास माक्स नहीं थे उनका का 50 चालान भी काटा जा रहा है। साथ ही भैरोगंज थाना क्षेत्र वासियों को सूचित किया गया शुबह 6: 00 बजे दुकान खुलेगा और शाम 7:00 बजे अपनी-अपनी दुकानें बंद कर देना है।
Comments
Post a Comment