बरफा देवी पत्नी बृजराज यादव ने लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी से लड़ रही है ग्राम प्रधानी का चुनाव
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी से लड़ रही है ग्राम प्रधानी का चुनाव इनके पति से जब मीडिया बात चीत की तो इन्हो ने कहा अगर जनता हमको अपना आशीर्वाद देकर जीता ती है तो जीतने के बाद हम ग्राम सभा का अधिक से अधिक विकास कर के आदर्श ग्राम सभा घोषित कराऊंगा और जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनका हाल चाल लेता रहूंगा ,और जो गरीब तपके के लोगों को जिनका आवास नहीं है। उनका आवास दिलाने,बृधां, विधवा ,पेशन दिलाने का काम करूंगा।
Comments
Post a Comment