बड़ी मात्रा में विदेसी व देसी शराब बरामद एक पिक-अप समेत, दो धंधेबाजों को पुलिस ने की गिरफ्तार

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 11 अप्रैल 2021 को बेतिया जिला अनतर्गत नरकटियागंज के शिकारपुर थाना के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की खेप नरकटियागंज के पुरैनिया गाँव मे लाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर जब छापेमारी कि, तो विदेशी शराब पुरैनिया की सरेह में उतारा जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने लाई है। जब्त शराब की कुल मात्रा 28 पेटी 8 पीएम फ्रूटी पैक,9 पेटी रॉयल स्टेज व दर्जनों केन बियर बरामद किया गया है। छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी,इंस्पेक्टर केके गुप्ता के साथ अन्य पुलिस बल शामिल रहे।एसडीपीओ कुन्दन कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप भान से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक बाइक और दो धंधेबाज को पुलिस पकड़ी है। धराए धंधेबाज से पुछताछ की जा रही है। गिरफ्तार धधेबाज पुरैनिया निवासी लालबाबू राम व मच्छरगांवा निवासी नंदकिशोर प्रसाद है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन