बिहार में सिर्फ इंटरव्यू लेकर डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती-सीएम नीतीश
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को जल्द दूर कर लिया जाएगा उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है. डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में सीएम नीतीश ने डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया है. उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वाक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से हर जिले में आवश्यकातानुसार चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति भी की जाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग सह आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वासथ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।
Comments
Post a Comment