अल-नसर फाउंडेशन के द्वारा रमजान किट का किया गया वितरण
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौलिया गांव में फाउंडेशन के नौजवानों के द्वारा 25 राशन किट का वितरण किया गया कोरोना को लेकर आर्थिक तंगी तो फिर चरम सीमा पर है। ऐसे हालात में हर साल की तरह फाउंडेशन ने इस साल भी राशन किट वितरित करने का फैसला किया फाउंडेशन के द्वारा रमजान किट में चावल चना दाल चूड़ा प्याज आलू चीनी बेसन तेल दाल नमक आदि था फाउंडेशन के नौजवानों का जज्बा देखने लायक था इस फाउंडेशन के जरिए पिछले साल भी लॉकडाउन में सभी मजबूर एवं सहाय लोगों को राशन कीट के रूप में मदद किया गया था गांव में रहने वाले फाउंडेशन के नौजवान ने जी तोड़ मेहनत किया और बाहर रहने वाले नौजवानों ने नौजवानों ने प्रोत्साहन किया।
Comments
Post a Comment