धनहां के पीडीएस दुकानदार लापाता ,दुकानदार की पत्नी ने नदी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध अपहरण मामले में कराई एफआईआर दर्ज
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 25 अप्रैल 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनहां थाना क्षेत्र से एक खबर आ रही है। जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मची हुई है। दरअसल घघवा रूपहि गांव के पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति कार्य से बगहा निकले थे दोपहर 1: 00 बजे वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रिती गुप्ता से दूरभाष पर अंतिम बार बात चीत हुई।देर रात तक जब वीरेंद्र गुप्ता घर नहीं लौटे तो घर वालों को चिंता, बढ़ी कारण उनका दोनों मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ था इसी दौरान किसी के द्वारा उनका बाइक धनहां-रतवल मुख्य मार्ग में गौतम बुद्ध सेतु पुल के उत्तरी दिसा के पास लवारिस हालत में होने की खबर मिली वहां काफी खोजबीन के बाद भी जब वीरेंद्र गुप्ता का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी प्रिति गुप्ता ने नदी थाना में रघुनाथ यादव, पिता जंगी यादव,राजू यादव, पिता छेदी यादव, ग्राम सेमरहवा थाना धनहां,बुलेटन यादव, पिता रविन्द्र यादव ,विद्यासागर उर्फ, टाइगर यादव, पिता रविन्द्र यादव तथा बिलराम कुशवाहा, पिता हरहंगी कुशवाहा के विरुद्ध अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।नदी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि प्रिति गुप्ता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन के आलोक में अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment