एसएचओ नेबुआ नौरंगिया ने सभी पंचायत चुनाव लड़ने वालों के साथ किये मीटिंग
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के क्रान्ती चौराहा पर आज दिनांक 13-04-2021 को सभी पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो की मीटिंग S H O नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह के द्धारा लिया गया और इनके द्धारा सुझाव दिया गया की किसी भी प्रकार की झगड़ा बवाल होता है। तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे तथा किसी प्रत्यासी द्धारा चुनाव में रूपया पैसा बांटा जाता है। तो तुरन्त सूचना पुलिस को दे इस मीटिंग में शामिल एस0आई0 शैलेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, का0 विजय पाल, का0 मिथिलेश मौर्या, का0 इन्द्रेश कुमार चौहान, म0 का0 माधुरी, म0 का0 प्रिया, व ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी व सभ्रान्त लोग जैसे गंगा विब्णु यादव उर्फ छोटे लाल यादव, रविन्द्र यादव, बांके साहनी, मोतीलाल मद्धेशिया, सुभाष साहनी, झम्मन राजभर, विवेक मिश्रा, दिनेश चौकिदार, मुलुकद्दी, मुन्ना मोदनवाल, रविन्द्र यादव उर्फ लक्कड़ यादव, मुन्ना मिश्रा, शैलेष मिश्रा, हरी चौकिदार, अनिल चौकिदार, रवि यादव, राम दरश चौधरी, डा0तैयब अली आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment