चौराहा पार करने में जाम की समस्या से राहगीर व दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
रामसेवक प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा बेतिया मुख मार्ग के चौतरवा स्थानीय चौक से धनहा बॉसी को जानी वाली सड़क पर बस व टेम्पू चालको की मनमानी के साथ ही दबंगई देखने को मिल रही है। बता दे कि चौतरवा चौक पर दुकाने सजी हुई है। लेकिन ग्राहकों को फुटपाथों पर भी पैदल राहगीरों को चलने की जगह नहीं मिल रही है। स्थानीय चौक के फुटपाथ पर दुकानदारों व टेम्पो वालो ने अस्थाई तरीके से कब्जे में कर लिए है। जिसको लेकर तुरंत प्रशासन अपनी कार्यवाही तो करती है पर कुछ समय बाद फिर सामान्य हो जाता है। नतीजन हर दिन सड़क पर जाम की समस्या बरकरार रही है। वाहन चालक व राहगीर रेगतें हुए नजर आते हैं। कभी कभी प्रशासन को भी जाम की समस्या को झेलना पड़ता है। दुकानदार मुख्य सड़क तक दुकान की सामग्री निकाल कर सड़क को अवरुद्ध कर रहे है। अतिक्रमण के चलते काफी चौड़ी सड़क भी सकरी हो गई है। इस पर एक भी बड़ा वाहन आने पर जाम बराबर लगा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन को स्थानिय दुकानदारों ने मौखिक शिकायत की है। वही थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही है।
Comments
Post a Comment