एक ही ग्राम सभा के पांच सदस्यों का तकनीकी कारणों से पर्चा हुआ था खारिज

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के 5 सदस्यों का तकनीकी कारणों से पर्चा खारिज हुआ था जो आज दिनांक 22-4- 2021 को वह पर्चा फिर से बहाल हुआ उसको शाम 4:00 बजे उनका चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया उस पर्चे में सामान्य वर्ग का सीट था जो पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र लगा हुआ था जिसके कारण पर्चा खारिज किया गया था जब आवेदकों द्वारा शिकायत किया गया तो ए आरो के समझ में नहीं आया ए आरो को जब आरो के पास बुलाकर समझाया गया की सामान्य सीट पर किसी भी वर्ग के लोग जाति प्रमाण पत्र लगाये है तो इनकी जमानत राशि आधी लगती है तब जाके ए  आरो द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया ए आरो का कहना था की आप लोग 250रूपये की चालान जमा किए हैं इसलिए आप लोगों का पर्चा खारिज किया गया था।इस पर्चे में निम्न नाम जैसे वार्ड नंबर 1-प्रदीप यादव,व रामाशंकर वार्ड नंबर 4-ओम प्रकाश राजभर वार्ड नंबर 8-रामप्रीत राजभर वार्ड नंबर 11-शहीद अली सामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन