शादी समारोह में भाग लेने आए बालकों का गंडक नदी में नहाने गये तीन युवकों की हुई मौत

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण बगहा जिला के
बगहा एक प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत के चखनी गांव में दिनांक 30 अप्रैल 2021 शुक्रवार को गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों को डूबकर मौत हो गयी है। ग्रामीण गोताखोर की मदद से तीनों युवकों का शव निकाला गया ग्रामीणों के अनुसार चखनी रजवटीया पंचायत निवासी शंकर प्रसाद के भगीनी की शादी दो दिन पूर्व हुई थी शादी में सम्मिलित होने आए युवक आज शुक्रवार को गंड़क नदी में नहाने गये, जहाँ गंडक नदी के तेज धारा में तीनों युवक डूब गए। स्थानीय लोगों के देखने और चिल्लाने पर ग्रामीण गोताखोरों ने तीनों युवकों को नदी से निकला औरआनन-फानन में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच उपरांत तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।मृत युवकों में शंकर प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार और उनके बहनोई बनकटवा निवासी मनोज साह का पुत्र गोलू 14 साल और रोहित 15 साल का नाम शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार शंकर प्रसाद के भगिनी की शादी बनकटवा में होने वाली थी, लेकिन बहनोई के घर एक सदस्य की मृत्यु हो जाने के पश्चात शादी समारोह बनकटवा से बदलकर चखनी में आयोजित किया गया इसी शादी के संपन्न होने के पश्चात अगले दिन आज शुक्रवार को यह घटना घट गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन