ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग उर्फ पं0 दीनदयाल उपाध्याय योगना संपर्क मार्ग बना खण्डहर

योगेंद्र यादव की रिपोर्ट
गढ्ढे मे तब्दील हुआ आदर्श ग्राम सभा घुघली बुजुर्ग उर्फ़ पंo दीन दयाल उपाध्याय एवं चुवनी से भुवनि संपर्क मार्ग
महराजगंज: जनपद के घुघली ब्लाक के ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग जो वर्तमान मे पंo दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत आता है। का लग भग 20 वर्षो से  काया कल्प नही हो सका इस ग्राम सभा का चयन कभी डाo भीमराव अंबेडकर ग्राम सभा तो कभी राम मनोहर लोहिया ग्राम सभा के नाम से विभिन्न योजनाओ मे शामिल तो हुआ पर आज तक युक्त ग्राम सभा मे तो सार्वजनिक सौचालय तक की सुविधा  मुहैया न हो सकी ना ही नलियों का ही विस्तार हो सका और तो और ना ही सड़क की ही व्यवस्था सुधरी युक्त ग्राम पंचायत में अभी पहली वर्षा मे ही ऐ हाल आलम है। कि सड़क पर चलना खतरे को दावत देने के बराबर है। पता ही नहीं लगता की रोड़ मे सड़क कहाँ है। रोड़ मे पानी लग भग एक से डेढ़ फीट तक भर गया है। फिल्हाल सड़क पर उतरने से पहले ही लोग एक बार सोचने को मजबूर हो जाते है। कि अब भगवान ही बचावे जबकि अभी कुछ ही हप्ते पहले ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग मे जिला जिला अधिकारी का कोरोना जागरुकता अभियान के तहत दौड़ा भी था पर आला अधिकारियों की नजर नही पडी वही इस ग्राम सभा मे लग भग छोटे बड़े दर्जनों टोले जुड़े हुए हैं। जिसमे पच्चिम टोला, घुघली बुजुर्ग ख़ास, घाट टोला, हरिजन वस्ती, चुवनी, तथा पूरब टोला, विराइचा, सेमरहना, आदि ग्राम सभा से रोज मररा की जरूरतों के लिए हजारो की सखया मे लोगों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही कुछ ऐसा ही हाल ग्राम सभा चुवनी से भुवनि लिक रोड़ का भी रोड पर चलना मतलब पैर गढ्ढे मे डाल कर तोड़ने जैसा है। लोगों मे हमेसा भय बना रहता है। कि कब कौन गिर जायेगा, पता नहीं क्योकि आये दिन प्रतिदिन दश बीस लोगों का गिरना तो लगा रहता ही है। और इस तरह रोड की जर्जरता की वजह से अपना पैर तोड़ने ही रहते है।  समाज सेवी सीताराम पांडेय जी का कहना है। कि इसके बावत शासन के जिमेदार लोगों से पूछा जाता है। तो कोई ना कोई बहना बनाकर अपना पल्ला झाड़ देते है। फिल्हाल ग्राम वासियों ने बहुत ही नाराजगी जाहिर की वे आखिर कार कर भी क्या सकते है। उन्हें तो उनके हिस्से का योजनाओ का भी लाभ नही मिलता योगी आदित्यनाथ जी महाराज के शासन काल या भाजपा के सरकार बनाने के बाद आज तक इसका ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग उर्फ़ पं दीनदयाल उपाध्याय का मरम्मत कार्य नही हो सका इस संदर्भ मे कई बार शासी अभियंता को समाज सेवी सीता राम पांडेय के अगवानी मे लिख कर दिया गया पर परि जबाब मे ढाक के तीन पात ही साबित हुए अब देखना है। कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार कुछ कर जाती हैं। या फिर वही पुराना शुर अलपति है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन