145 वोट से जीत हासिल कर जनता को दिया बधाई
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: घुघली नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती शशि कला देवी पत्नी श्री रविंद्र चौधरी ने तीसरे बार के प्रयास में तिलकवनिया ग्राम सभा से विजयी हुई है। उनका कहना है। कि जनता ने हमे सेवा करने का मौका दिया है। मै भी वादा करती हूँ कि अपने ग्राम पंचायत में जो भी अधूरा काम पडा है। मै पुरा करने के लिए ततपर रहूगी वृद्धा पेंशन या आवास, नाली, खड़ंजा व सड़क का काम पुरा करूँगी।
Comments
Post a Comment