145 वोट से जीत हासिल कर जनता को दिया बधाई

योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: घुघली नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती शशि कला देवी पत्नी श्री रविंद्र चौधरी ने तीसरे बार के प्रयास में तिलकवनिया ग्राम सभा से विजयी हुई है। उनका कहना है। कि जनता ने हमे सेवा करने का मौका दिया है। मै भी वादा करती हूँ कि अपने ग्राम पंचायत में जो भी अधूरा काम पडा है। मै पुरा करने के लिए ततपर रहूगी वृद्धा पेंशन या आवास, नाली, खड़ंजा व सड़क का काम पुरा करूँगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन